April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अगस्त 2022। कोरोना में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र ने एकजुट होकर मानव सेवा में मिसाल कायम की और अब लंपी के कहर से त्रस्त गौवंश की सेवा में भी क्षेत्र के नागरिक गौसेवा की मिसाल कायम करने में अपना सहयोग दे रहें है। ज्ञात रहें क्षेत्र के वर्तमान हालातों में सरकारी प्रयास नाकाफी ही नहीं ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। ऐसे में गौवंश के हालात देखकर आजादी के अमृत महोत्सव के दिन कस्बे के बिग्गा बास में बद्रीलाल बिहाणी के घर नागरिकों ने बेसहारा गौवंश की सेवा का संकलप लिया। यहां श्री गौसेवा समिति के बैनर तले एकत्र होकर उसी दिन से नागरिकों ने लंपी में चिकित्सीय रोटी बनाना प्रारंभ कर दिया। 40 किलो से अधिक की रोटी बना कर 400 से अधिक गौवंश को प्रति गाय दो रोटी के अनुपात में ये गौसेवी क्षेत्र भर में बेसहारा गायों को खिला रहें है। रोटी की चर्चा ऐसी फैल रही है कि कस्बे सहित आस पास के गांवो के ग्रामीण भी रोटी लेकर जाने लगे है और रोटी की विधि भी पूछ रहें है। समिति सदस्यों ने बताया कि गेहूं, बाजरा, आंवला, अजवायन, काली जीरी की रोटी बना कर ऊपर दवा लगाई जा रही है जिससे गौवंश पर इसका असर भी दिखाई देने लगा है। इस मेडिकेटेड रोटी से पौष्टिकता के साथ दवा मिलने से गौवंश स्वस्थ भी हो रहें है।

ये है शामिल, कर रहें है सेवा सहयोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति सदस्यों ने बताया कि टीम के सदस्य तन मन धन से गौवंश की सेवा कर रहें है। समिति की टीम दोपहर में इसे बनाना प्रारंभ कर चार बजे बिग्गाबास सहित कस्बे भर में पीड़ित गौवंश को खिला रही है। इस सराहनीय प्रयास में जसराज बिहाणी, शिव बिहाणी, राजू बाहेती, सुशील चांडक, ओम मूंधड़ा, मदन बलदेवा, श्याम बाहेती, हरि सिखवाल, जितु सिंधी, मेघराज मूंधड़ा, बनवारी शर्मा, रमेश शर्मा, अशोक सिंधी, पूनम लखोटिया, राजू बिहाणी, सुरेश मूंधड़ा, प्रकाश खटिक, ओम बिहाणी, राधेश्याम बाहेती, सत्तु जाट, सीताराम सुनार, सत्यनारायण प्रजापत के सामूहिक सहयोग व सेवा से ये कार्य हो रहा है। ये कार्यकर्ता स्वयं रोटियां सेंक रहें है सदस्यों ने कहा कि लंपी का कहर समाप्त होने तक ये सेवा निरंतर जारी रहेगी। अनेक नागरिक आगे बढकर इस सेवा प्रकल्प से जुड़ रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास में श्री गौसेवा समिति बना रही है मेडिकेटेड रोटी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रोटी की डिमांड लगातार बढ़ रही है, लंपी के प्रकोप वाले पशुपालक भी ले जाने लगे है।

गांव बिग्गा में सेवा समिति ने बेसहारा गौवंश के लिए बनाया आसरा, कर रहें है सेवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में लंपी रोग से पीड़ित गौवंश की सेवा के लिए वीर बिग्गाजी सेवा समिति के युवा लगातार प्रयासरत है। समिति के युवाओं ने गांव में ठाकुरजी मंदिर के सामने फाटक में तिरपाल से एक शेड बनाकर लंपी ग्रसित दस से अधिक बेसहारा गौवंश को आसरा दिया है। ये अन्य लंपी पीड़ित गौवंश को यहां शिफ्ट कर रहें है। युवाओं द्वारा इन्हें दवा, चारा, पानी दलिया खिलाकर सेवा की जा रही है। समिति सदस्यों ने बताया कि गांव में एक भी गौवंश की मौत लंपी रोग में इलाज के कारण नहीं हो हम इसका पूरा प्रयास कर रहें है। युवकों के सेवा भाव की चर्चा गांव भर में हो रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में युवाओं ने बेसहारा लंपी पीड़ित गौवंश के लिए बनाया आसरा।

धीरदेसर चोटियान में युवाओं ने किया छिड़काव।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज कृष्ण जन्माष्टमी पर धीरदेसर चोटियान में युवा संगठन द्वारा गांव की गलियों व गौशाला में फिनायल व सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया। इस दौरान गांव के सुरेश चोटिया, हीरालाल सुथार, गजेन्द्रसिंह, भोमसिंह, लालचंद शर्मा, प्रभुराम सुथार आदी ने अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धीरदेसर चोटियान में बेसहारा पशुओं पर कीटनाशकों का किया छिड़काव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौशाला व गलियों में युवा टीम ने किया छिड़काव।

गांव आड़सर में गौवंश की जांच किए जाने की गुहार लगाई राजपुरोहित ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर में लंपी से बिगड़ते हालातों में ग्रामीणों ने यहां पशुधन सहायक के रिक्त पड़े पद पर नियुक्ति की मांग विधायक से की है। गांव में किसी कर्मचारी द्वारा गौवंश की जांच किए जाने की व्यवस्था करने की मांग की है। गांव के शिवरतन राजपुरोहित ने विधायक के नाम खुला पत्र लिखकर पशुपालकों की मदद करने की गुहार लगाई है। राजपुरोहित ने कहा कि गायों की मौत की संख्या बढने के साथ ही किसान मायूस हो रहें है और ऐसे में पशु चिकित्सा कैंप की आवश्यकता जिससे पशुपालकों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!