तोलियासर में दर्शन किये, धोक लगाई, अधूरे काम पूरे करने का दिया आश्वाशन

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2019। आज शाम बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने तोलियासर भैरव दरबार मे माथा टेका। सांसद लिखमादेसर कोई कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। जैतासर में भी ग्रामीणों ने उन्हें रोक कर फूलमालाओं से स्वागत किया। ग्रामीणों ने पानी की टंकी के निर्माण, मुख्य सड़क से जेतासर गांव में आने वाली सड़क के निर्माण की मांग की। सांसद ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। जेतासर गौशाला में भी चिकित्सा व्यवस्था का अवलोकन किया। तोलियासर मंदिर में भी तोलियासर के ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण के कार्यों की चर्चा की व कार्य करवाने की मांग की। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार, जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम सिद्ध, तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश सेन, नगर पालिका मंडल के पार्षद गोपाल व्यास, भगवा फोर्स के मांगीलाल नाई, मुखदास जेतासर, नवरत्न सिंह राजपुरोहित, लिखमदेसर के पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिद्ध, गणेश गर, केशर गर, गोपालराम, हरिदास, हरिराम, जैसाराम गोदारा, किशनलाल जाखड़ आदि ने सांसद का स्वागत किया व अपने गांवो की समस्याओं को रखा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सांसद अर्जुनराम मेघवाल को समस्याएं बताते जेतासर के ग्रामीण।