May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसंबर 2021। विधायक लोक सेवा केन्द्र में चौपाल जमी और ग्रामीणों के साथ विधायक गिरधारीलाल महिया ने जमीन पर बैठ कर चाय सुड़कते हुए चर्चा की। यहां जाखासर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने एकत्र होकर गांव की पानी, बिजली, सड़क की समस्याएं विधायक के सामने रखी। विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। जलदाय विभाग के एईएन बृजमोहन मूंड ने जाखासर पुराना, केऊ पुरानी व केऊ नई में जलापूर्ति समस्याओं को शीघ्र दुरस्त करने की बात कही। महिया ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार ट्यूबवेल दुरूस्तीकरण के लिए मोटर पंपों के अलावा 5 लाख से अधिक राशि के नए उपकरण जाखासर ग्राम पंचायत के गांवों में भिजवाए। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान सरपंच मल्लाराम सारण, अमराराम जाखड़, खेमाराम मेघवाल, रामलाल सारण, भींयाराम मेघवाल, तेजकरण मेघवाल, कानाराम नायक, ओमप्रकाश मंडा, मनसाराम नायक, समुद्रराम मेघवाल, दयालाराम नायक, मेघाराम भुंवाल, रामकरण मेघवाल, रूपाराम नायक, भंवरलाल सारण, सेवाराम सहू, मोहनराम सियाग, भंवरलाल नायक, पन्नाराम मेघवाल, नारायणराम सियाग, सेवाराम सहू, भंवरलाल नायक, किसशाराम नायक, भागूराम सहू, पप्पूराम नायक, शंकरलाल मेघवाल, कुनाराम सियाग, मगनसिंह राजपूत, गोपालराम सारण, बाबूलाल सिंवर सहित महिलाएं व युवा मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक लोक सेवा केंद्र में बैठी चौपाल।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!