समाज का गौरव बढ़ाने वाली हर्षिता का सम्मान कर हर्षित हुआ माहेश्वरी समाज, पढ़ें खबर, देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास निवासी हर्षिता पुत्री जुगल किशोर कलाणी के जोधपुर आईआईटी में कम्प्युटर सांईस से बीटेक गोल्ड मैडेल के साथ पूरी करने एवं दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति के हाथों कृष्णा देवी संध्या मेमोरियल अवार्ड के रूप में मैडल एवं 51 हजार रुपए प्राप्त कर माहेश्वरी समाज का गौरव बढ़ाया है। समाज के साथ साथ श्रीडूंगरगढ़ का गौरव बढ़ाने वाली इस बेटी का सम्मान श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी समाज ने आडसर बास माहेश्वरी सेवा सदन में समारोहपूर्वक किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष श्रीभगवान चांडक ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी ओमप्रकाश राठी ने हर्षिता की उपलब्धि को पूरे समाज के लिए गर्व का विषय बताया एवं समाज के युवाओं को इससे प्रेरणा लेकर उच्च शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह़्वान किया। इस मौके पर राठी ने समाज की संस्थाओं द्वारा समाज के ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हो लेकिन शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है, उनको मौका देने के लिए विशेष योजना चलाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि रामचंद्र राठी हर्षिता के मेहनत से पूरा समाज गोरांवित होने की बात कही। इस मौके पर संजय करनाणी, महिला अध्यक्ष ललिता सोमाणी, अशोक लखोटिया, राधेश्याम तापडिया ने भी विचार रखे एवं समाज के युवाओं को मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संयोजन समाज मंत्री नारायण कलाणी ने किया एवं समापन पर समाज अध्यक्ष श्रीभगवान चांड़क ने आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान भंवरलाल बिहानी, मोहनलाल कलाणी, चांदरतन राठी, मनीष डागा, नरेन्द्र डागा, शिवरतन मूंधड़ा, पवन राठी, हडमानमल कलाणी, सोहनलाल बिहानी, सुशील डागा, मांगीलाल राठी, अशोक बिहानी, सुरेश सोमाणी, राजेन्द्र प्रसाद राठी, रामवतार मूंधडा, नारायण मूंधडा, सूर्यप्रकाश तापडिया, शंकरलाल सोनी, मनोज झालरिया, नरेश गांधी, श्याम सुंदर मोहता, राजु सोनी, जगदीश राठी, श्रीगोपाल तापडिया, ललीत बाहेती, बृहमप्रकाश सोमाणी, श्री सोमाणी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज के अगुवाई करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया हर्षिता कलाणी का अभिनंदन।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में अभिनंदन होने पर हर्षिता ने जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हर्षिता कलाणी सम्मान समारोह में मंचस्थ अतिथि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिला समाज द्वारा भी किया गया हर्षिता का अभिनंदन।