श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 नवंबर 2024। कालूबास स्थित झंवरो के मंदिर से मंगल वेश में जयकारों के साथ रविवार को कलश यात्रा निकली। यात्रा वार्ड 35 में स्थित गुसाईंजी मंदिर में पहुंचकर पूर्ण हुई। कथा शीश पर धरे नारायण आसोपा ने प्रसन्नता जताई व कार्तिक माह में विष्णु पुराण कथा का अत्यधिक महत्व होने की बात कहते हुए श्रद्धालुओं से कथा श्रवण का लाभ लेने की बात कही। कलश यात्रा में अधिकांश महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा में भाग लिया व पंडित विष्णुदत्त शास्त्री साथ रहें। कथा स्थल पर दोपहर सवा एक बजे से शाम सवा पांच बजे तक कथा का वाचन शास्त्री द्वारा किया जाएगा। कथा का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है। पांडाल सजकर तैयार है व कथा के दौरान प्रसंग वश संगीतमय भजन कीर्तन का आयोजन भी होगा।