श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 दिसम्बर 2019। विश्व हिंदू परिषद ने आज चिड़पड़ नाथ बगीची में प्रखंड बैठक का आयोजन किया व महेश माली को प्रखंड अध्यक्ष तथा संतोष बोहरा को प्रखंड मंत्री मनोनीत किया। बैठक में बजरंगदल सदस्यता अभियान के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विहिप के प्रान्त सहमंत्री बजरंग लाल पालीवाल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एन आर सी को राष्ट्र हित में बताते हुए राजनीतिक विरोध हेतु इसके लिए भ्रम फैलाने वालों की निंदा की। कार्यक्रम में अतिथि रूप में उपस्थित विहिप के विभाग सहमंत्री महावीर राजपुरोहित ने वर्तमान समय देशहित में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। जिला सहमंत्री कैलाश सेवग ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विहिप के पूर्व पदाधिकारी श्रीकिशन खंडेलवाल, जगदीश स्वामी, भंवरलाल दुगड़, सत्यनारायण स्वामी सहित बजरंग दल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





