October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 दिसम्बर 2019। आज श्रीडूंगरगढ़ सहित झंझेऊ व नोसरिया गांवों में श्रीक्षत्रिय संघ ने 74वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। झंझेऊ में समारोह का उद्घाटन भागीरथसिंह सेरूणा ने ध्वजारोहण कर दीपप्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज समाज विकास की ओर बढ़े इसके लिए कुरूतियों से समाज को छुटकारा दिलाना होगा व हमारे गौरव को स्मरण कर उसे अपनाने की जरूरत है। जागरूकता की अलख जगाते हुए एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा ने युवाओं को संघठन से जुड़ने की अपील की तथा संघ की कार्यप्रणाली समझाई। जेठूसिंह पुन्दलसर ने सहगान किया। समारोह में पुन्दलसर, जोधासर, इंदपालसर के कई गांवो के युवाओं ने भाग लिया। कल्याण सिंह, विजय सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
नोसरिया गांव में संघ के संस्थापक तनसिंह व करणी माता की पूजा अर्चना कर स्थापना दिवस मनाया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीक्षत्रिय संघ ने 74वां स्थापना दिवस मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!