श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 मई 2020। राज्य सरकार ने देर रात दिए एक फैसले में सिर्फ टेक अवे और होम डिलीवरी कराने की शर्त पर कई दुकानों को खोलने को हरी झंडी दी है। रेस्टोरेंट, भोजनालय खोलने का आदेश, मिठाई की दुकानें भी खोलने के दिए आदेश, ग्रामीणों क्षेत्रों में सड़क पर सभी ढाबे अब खुल सकेंगे। इनके साथ हार्ड वेयर की दुकानें, जिसमें प्लम्बिगं, कारपेन्टरी, पेंट आदी शामिल होगी तथा निर्माण सामग्री की दुकानें, ए.सी. कूलर, टीवी, इलैक्ट्रानिक्स, विद्युत संबंधी दुकानें, वाहन विक्रय शोरूम भी आज से खुल सकेंगे। सरकार ने साफ किया है इन सभी दुकानों पर भी सोशल डिस्टेसिंग, मास्क की अनिवार्यता, बिना मास्क पहने ग्राहक को सामान नहीं देने के नियम सख्ती से लागू करने होगें। दुकानों पर सैनेटाईजेशन व्यवस्था की पूर्ण पालना भी करनी होगी।