राहत की खबर श्रीडूंगरगढ के सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 मई 2020। बुधवार देर रात श्रीडूंगरगढ वासियों के लिए राहत भरी खबर आई।  अक्कासर गांव के पॉजिटिव युवक के साथ श्रीडूंगरगढ के प्रवासी जो कोलकाता से आए थे उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है। कल देर रात आई रिपोर्ट में स्क्रिनिंग में संदिग्ध आए उन सभी की रेण्डम रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है। हमारा क्षेत्र अभी तक कोरोना से पूर्णतया सुरक्षित है और यहां एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है। सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने कहा कि सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है परन्तु बाहर से आए सभी प्रवासी धैर्य व संयम से क्वारेंटाइन समय का पालन करें। जोशी ने कहा कि क्षेत्र के नागरिक मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें व सोशल डिस्टेसिंग को अपनाए।