श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 मई 2020। बीकानेर जिले की सील की गई सीमाओं पर कीतासर व आड़सर में प्रशासन ने चौकसी बढा दी है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल, सीओ धर्माराम गिला, थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, तहसीलदार मनीराम खिचंड़ लगातार इन चौकियों का निरीक्षण कर रहे है और यहां तैनात कोरोना योद्धाओं का हौसला बढा रहे है। सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने यहां चिकित्सा टीमें तैनात कर दी है और जो भी लोग आ रहे है उनकी स्क्रिनिंग की जा रही है। रविवार सुबह से दोपहर 12 बजे तक श्रीडूंगरगढ के करीब 20 नागरिक प्रवेश कर चुके है। यहां सभी का पंजीकरण किया जा रहा है और स्क्रिनिंग कर होम आइसोलेशन के निर्देश दिए जा रहे है।