May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। शनिवार को ग्यारस के मौके पर क्षेत्र में अनेकों जगहों पर गौसेवा के कार्य हुए लेकिन ग्राम पंचायत सुरजनसर के गांव लाखनसर में ग्रामीणों ने गांव के बीचों बीच बने बरसाती पानी की डिग्गी में डूब कर अकाल मृत्यु का शिकार हुए गौवंश के शव को निकाला। गांव लाखनसर के बीच में एकत्र होने वाले बरसाती पानी से हर वर्ष रास्ते अवरूद्ध होते थे और रास्ते अवरूद्ध ना हो इसलिए करीब तीन वर्ष पहले गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के पास बरसाती पानी एकत्रीकरण की डिग्गी का निर्माण किया गया था। लेकिन वक्त के साथ यह डिग्गी टूटती गई एवं यहां जमा रहने वाला पानी साल भर सड़ांध पैदा करते हुए मच्छरों का अड्डा बन गया है। साथ ही डिग्गी की सुरक्षा दीवार टूटने के कारण बेसहारा गौवंश इसमें चले जाते है व बाहर नहीं निकल पाने के कारण अकाल मृत्यु के शिकार हो जाते है। इस संबंध में सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि पंचायत प्रशासन इस डिग्गी के निस्तारण के लिए तैयार है लेकिन ग्रामीणों में ही दो गुट बने हुए है इस कारण कार्य अटका हुआ है। ग्रामीण एकमत हो तो गांव की आबादी बीच बने इस डिग्गी को मिट्टी से भरावाया जा सकता है या फिर इसका पुर्ननिर्माण भी करवाया जा सकता है। ऐसे में ग्रामीण तय करे कि आबादी के बीच पानी एकत्रीकरण रखना रहें या इसका निस्तारण हो। वहीं गांव के युवाओं का कहना है कि चाहे जो भी समाधान हो परंतु इस टूटी हुई डिग्गी का निस्तारण होना चाहिए ताकि आए दिन यहां अपनी जान गंवाने वाले गौवंश को अकाल मौत से बचाया जा सके। गांव के युवा रामनिवास भादू, महावीर जाखड़, पवन भादू आदि ने इन हालातों पर रोष जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टूटी हुई डिग्गी बनी जानलेवा, मिट्टी से भरवाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आए दिन डिग्गी में फंसने वाले गौवंश को बचाने की मशक्कत करते है ग्रामीण, कभी बड़े हादसे की आशंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!