April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2021। बुजुर्ग जयनारायण जोशी अपनी पहली डोज 13 अप्रैल को लगवा चुके है, वहीं कमला देवी ने प्रथम डोज 3 अप्रैल को लगवा लिया, मौके पर बड़ी संख्या में 17 मार्च को प्रथम टीका लगवाने वाले ग्रामीण भी खड़ें है परन्तु अभी तक उनका सेंकड डोज नहीं लग पाया है। ये द़ृश्य क्षेत्र के गांव सोनियासर मिठिया का है और आज यहां ग्रामीणों ने सरकारों से टीके उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने टाइम्स को बताया कि चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार अब सर्वप्रथम नागरिकों को टीके उपलब्ध करवाएं। सुस्त टीकाकरण के कारण अब ग्रामीण झल्लाने लगे है और वे शीघ्र टीके उपलब्ध करवाने की बात कह रहें है। आज विभाग द्वारा सोनियासर मिठिया में 30 प्रथम डोज व 120 दूसरी डोज के टीके दिए गए जो शीघ्र ही गांव के सेंटर पर पूरे हो गए। ग्रामीणों ने ओर टीके की मांग की परन्तु विभाग ने असर्मथता जताते हुए उपलब्धता के आधार पर टीके लगाने की बात कही इस पर ग्रामीणों ने सरकारों के खिलाफ रोष प्रकट किया। यहां युवा पहले डोज का वहीं बड़ी संख्या में बुजुर्ग दूसरी डोज के लिए इंतजार करते रहें है। बता देवें आज श्रीडूंगरगढ़ में भी टीकाकरण स्थल पर भारी अव्यवस्था का सामना नागरिकों को करना पड़ा व शिकायतें भी हुई। अब सोनियासर मिठिया में भी ग्रामीणों ने नाराजगी प्रकट की। कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में टीके की प्रथम डोज ही नहीं दूसरी डोज के लिए भी इंतजार लंबा हो गया है और नागरिकों का सब्र अब साथ छोड़ने लगा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ढाणियों से आने वाले किसानों ने सरकारों के माथे नकारा होने का ओलमा भी दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुजुर्ग कमला देवी सुबह से दूसरे टीके के इंतजार में बैठी रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुजुर्ग जयनारायण जोशी ने 13 अप्रैल को लगवाया प्रथम टीका, आज भी निराश लौट गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर मिठिया में रही सेंटर पर भीड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टीके समाप्त होने से निराश बैठे ग्रामीणों ने सरकारों से टीके उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!