सेवा के नए कीर्तिमान बनाएगा लायंस क्लब।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2019। लायंस क्लब ग्रेटर की वर्तमान कार्यकारिणी ने गत वर्ष में सेवा का सफलतम सफर पुरा किया है एवं आगामी वर्ष की कार्यकारिणी की अगुवाई में ग्रेटर क्लब श्रीडूंगरगढ़ में सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। यह लक्ष्य लायंस क्लब ग्रेटर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात्री को नई कार्यसमिति के चुनाव के दौरान लिया। निवर्तमान सचिव स्हेनलता राजोतिया ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष रमेश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2019-20 के लिए पदाधिकारियो का निर्वाचन हुआ। जिसमें डालनाथ सिद्ध को अध्यक्ष, रजनीश सैनी को सचिव, सत्यनारायण स्वामी को कोषाध्यक्ष, सीए रविप्रकाश शर्मा को सदस्यता कमेटी अध्यक्ष, आनंद डागा व महावीर माली को उपाध्यक्ष, रमेश मूंधडा को उपसचिव एवं बनवारी ओझा को सहकोषाध्यक्ष चुना गया।