भाजपा के पक्ष में बेनिवाल की सभा गुरूवार को।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2019। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को जिताने की अपील लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें। हाईस्कूल के सामने दोपहर 1.30 बजे आयोजित होने वाली इस सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है एवं सभा के लिए ग्रामीण एवं शहरी मतदाताओं को आमंत्रित किया गया है। सभा को बेनीवाल के साथ साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी संबोधित करेगें। सभा की तैयारियों में भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, छैलूसिंह शेखावत, रामगोपाल सुथार, रामेश्वरलाल पारीक, कुंभाराम सिद्ध आदि देर रात तक जुटे रहे।