April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2021। गरीब सेवा संस्थान द्वारा सेसोमू स्कूल ऑडिटोरियम में आज ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए 150 भामाशाहों का सम्मान किया गया तथा गांव दुलचासर, मिंगसरिया, बाना, रिड़ी, लिखमीसर दिखणादा, कीतासर भाटियान, अमृतवासी, बेनीसर, बिरमसर, कुंतासर को सामूहिक सेवा सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में खास बात यह रही कि पहली बार किसी समारोह में क्षेत्र के किसानों को याद किया गया ओर उन्हें भी मंच पर सम्मानित किया गया। इन किसानों ने कोरोना काल में जरूरतमंदो के लिए गेहूं संस्थान को उपलब्ध करवाएं थे। बिकाणा बल्ड सेवा समिति तथा आरएएस-2018 में 125वीं रैंक हासिल करने वाली सपना सोनी को भी सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के तीनों शहीद सपूतों के परिजनों ने की जिससे सम्मान समारोह की शोभा ही बढ़ गई। अध्यक्षता करते हुए कैप्टन चन्द्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल सियाग, शहीद हेतराम गोदारा के भाई जगदीश गोदारा, शहीद राकेश चोटिया के भाई ओमप्रकाश चोटिया ने संस्थान के जनहित कार्यों को सराहा। मंच पर जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती, आरएलपी नेता विवेक माचरा, आरएलपी जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला, तोलाराम जाखड़, सेसोमू स्कूल प्रधानाचार्य मनोज कुमार अग्रवाल, आपणी पाठशाला चुरू के संस्थापक धर्मवीर जाखड़, प्रसिद्ध गायक कलाकार मूलचंद चौधरी, बीकानेर नगरनिगम के पूर्व प्रतिपक्ष नेता मोहन पूनियां तथा सपना सोनी उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के सेवादार मदन सिद्ध ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन रामलाल जाखड़, प्रदीप कौशिक ने किया। सभी अतिथियों व भामाशाहों का आभार व्यक्त संस्थान के रामकिसन फौजी ने किया।

क्षेत्र में ये सेवादार दे रहें है अपनी सेवाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गरीब सेवा संस्थान के सेवादार जो पूरे उपखंड क्षेत्र में कई जरूरतमंद परिवारों को प्रतिमाह राशन उपलब्ध करवाने, कन्याओं के विवाह में मदद करने, जरूरतमंदों के ईलाज में मदद, एंबुलेंस सेवा सहित अनेक सेवाओं का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहें है। सेवादार मुखराम जाखड़, रवि पारीक, राकेश शर्मा, रमेश शर्मा, दिनेश व्यास, रामेश्वर सिहाग, किसन सिंवर, सोम महिया, शिव बाना, बजरंग बाना, शिवरतन तर्ड, सरपंच प्रतिनिधि गोर्वधन खिलेरी, संदीप सारस्वत, रामानंद तावणियां, माणक चंद जाखड़, पुरनाथ सिद्ध, हरि गोदारा, मोहन महिया, मंगलराम डूडी, महेन्द्र सिंह, मुकेश सेवग, सरपंच किशनलाल, सरपंच जसवीर सारण, सतवीर पूनियां, परमेश्वर पूनियां, लालचंद नाई, संजय सैन, सुभाष पारीक, अशोक सैन, देवनाथ सिद्ध, भंवरलाल डोगीवाल, किशन नाथ, चुननाथ, पदमनाथ, लिखमनाथ, रामप्रताप जाखड़ सहित अनेक युवा संस्थान से जुड़ कर अपनी सेवाएं दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारत माता व सरस्वती माता के पूजन से समारोह को प्रारंभ किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।  गांवो से बड़ी संख्या में नागरिको ने समारोह में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गरीब सेवा संस्थान के सेवादार, जिनकी सेवाओं को सभी वक्ताओं ने सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!