April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2021। नगरपालिका चुनावों के लिए भले ही चुनाव आयोग ने 11 जनवरी से 15 जनवरी तक नामांकन भरने का समय दिया हो लेकिन धार्मिक मान्यताओं ने इसे 14 से 15 जनवरी तक ही सीमित कर दिया है। 11 से 13 तक तीन दिनों में केवल 13 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए थे वहीं अकेले 14 जनवरी को 35 नामांकन प्रस्तुत किए गए है। क्षेत्र में जैसे ही मल मास समाप्त हुए है वैसे ही लोगों में राजनीति का नशा परवान पर चढ़ गया है एवं जम कर नामांकन हो रहे है। हालांकि दोनो ही प्रमुख दलों द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है एवं इस कारण टिकिटार्थी भी अपना नामांकन दाखिल करवा रहे है। 14 जनवरी को तीन बजे तक के समय में 35 नामांकन किए गए है। गुरूवार तक कस्बे के 40 वार्डों के लिए 48 प्रत्याशी मैदान में आ चुके है एवं शुक्रवार नामांकन का आखिरी दिन है एवं जितने भी नामांकन होने है वह कल तीन बजे तक किए जा सकेगें। कई वार्डों में पार्टी की संभावित उम्मीदवारों का अनुमान लगाते हुए बागियों ने निर्दलीय खड़े होने के लिए अपनी सभाएं भी की है। गुरूवार को कई पालिकाध्यक्ष पद के लिए दावेदार माने जा रहे प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल करवाए है। आप भी नीचे देखें गुरूवार को किए गए नामांकनों की विस्तृत जानकारी।

आप भी देखें गुरूवार को किए गए नामांकनों की विस्तृत जानकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनावों के लिए कांग्रेस की और से वार्ड 1 में चंदादेवी पत्नी गोमदराम मेघवाल ने, वार्ड 2 में मंगतूराम पुत्र पन्नाराम मेघवाल ने, वार्ड 3 से मुनीराम पुत्र पानाराम ने, वार्ड 5 में विमला देवी मदनलाल पारख ने एवं इसी वार्ड से अंजू पारख पत्नी मनोज पारख ने, वार्ड 7 में रजनीकांत ने, वार्ड 9 में झणकार देवी पत्नी नानूराम प्रजापत ने, वार्ड 10 में दिलशाद पुत्र मो.कादिर ने, वार्ड 11 में हीरालाल पुत्र दुर्गाराम ने, वार्ड 13 में ललीत कुमार पुत्र राधेश्याम सारस्वत ने, वार्ड 15 में बाल मोहम्मद पुत्र रूस्तम ने, वार्ड 20 में युसुफ चूनगर पुत्र मांगूदीन ने, वार्ड 23 में द्रोपदी पत्नी रामचंद्र ने, वार्ड 37 में चारूदेवी पत्नी मणिशंकर ने और इसी वार्ड में डोली/विमलकुमार ने, वार्ड 39 में संपतलाल पुत्र मालचंद ने, वार्ड 40 में शांतिदेवी/राधेश्याम ने, वार्ड 30 में सुमनदेवी/पप्पुराम ने, वार्ड 24 में रेखादेवी/अशोक कुमार ने, वार्ड 27 में रामचंद्र पुत्र बालचंद ने वार्ड 38 में संजय कुमार माली और शुभकरण माली ने, वार्ड 25 में तोफिक पुत्र अब्दुल और आरिफ पुत्र नाजीर ने अपना नामांकन दाखिल किए है। इसी प्रकार निर्दलीय के रूप में वार्ड 4 में मंगतूराम पुत्र कानाराम ने, वार्ड 7 में संजय पुत्र रूघाराम ने, वार्ड 8 में सोहनलाल ओझा ने, वार्ड 9 में तुलछादेवी पत्नी महेन्द्रसिंह ने, वार्ड 10 में अजीत पुत्र महेन्द्रसिंह ने, वार्ड 36 में यश पुत्र रातावतार ने और वार्ड 36 में निर्दलीय के रूप में नरेश सोनी ने भी अपना नामांकन दाखिल करवाया है। नरेश सोनी ने वार्ड 36 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में भी नामांकन दाखिल किया है और भाजपा के प्रत्याशी के रूप में भाजपा नेता जुगलकिशोर तावणियां की पुत्रवधु प्रिती शर्मा ने वार्ड 6 में, वार्ड 14 में सत्यनारायण पुत्र केशराराम ने एवं वार्ड 19 में गोपाल पुत्र सत्यनारायण बिहानी ने नामाकंन दाखिल करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!