हम नहीं मानेंगे-कई व्यापारी, कटे बड़े चालान, बाजार में भीड़, देखें फ़ोटो सहित खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। कोरोना काल में तीसरी लहर की आहट से सावचेत सरकार ने बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लोकडाउन बढ़ा दिया है परन्तु श्रीडूंगरगढ़ बाजार के कुछ व्यापारी हम नहीं मानेंगे की अघोषित घोषणा पर चल रहे है। ये लगातार प्रशासन से ही नहीं कोरोना से आंखमिचौली खेल रहें है और ऐसे में गाइडलाइन की पालना करने वाले व्यापारी भी परेशान है। पालिका ईओ भवानीशंकर व्यास के निर्देशन में एसआई हरीश गुर्जर व जितेंद्र भोजक के नेतृत्व में टीम बाजार पहुंची तो हैरान हो गई। बाजार में भीड़ और बन्द दुकानों के अंदर ग्राहक व व्यापारी बैठे मिले। गुर्जर ने कहा सिंधी कटले में कई कपड़ा व्यापारियों को बार बार आगाह करने के बाद भी यहां आज दुकानें खोलने की शिकायतें लगातार आ रही है। आज रवि टेक्सटाइल के 2100 रुपए, भागचंद डोडामल के 1100 रुपये का चालान काटा गया। तम्बाकू उत्पाद बेचने पर दो दिन पहले गोदाम सीज किये जाने वाले व्यापारी द्वारा ढिढता दिखाते हुए आज पुनः दूसरे गोदाम से माल टेक्सी में भर कर गोदाम के सामने तम्बाकू उत्पाद बेचने शुरू कर दिए गए। इस पर पुलिस और पालिकाकर्मियों द्वारा राजन एजेंसी/अर्जुन पान पैलेस का 5000 का चालान काटा। बता देवें अस्थाई सब्जी मंडी में भीड़ लगातार रहती है और यहां बिना मास्क भी बड़ी संख्या में नागरिक नजर आ रहें है। हालांकि पालिका और पुलिस ने इन सब्जी ठेलें मालिकों से एक जगह रुक कर अस्थाई ठेला मंडी नहीं बनाने और पूरे कस्बे में घूम घूम कर लोगो को घरों में ही सब्जी पहुंचाने के लिए कई बार आग्रह कर लिया गया है। लेकिन ये रेहड़ी-गाड़े संचालक खुलेआम गाइडलाइन और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों को हर रोज ताक पर रख रहें है। प्रशासन भी इनके आगे बेबस और लाचार नजर आ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी लगातार क्षेत्र वासियों से जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें यही अपील कर रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हमारी सुरक्षा आपके हाथ में है, अब तो गाइडलाइन का पालन करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीड़ी बेचने वाले पर पांच हजार का जुर्माना लगाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिना मास्क नजर आए लोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में उमड़ी भीड़।