5 दिन से बिजली नहीं, किसानों की मूंगफली बिजाई संकट में, पढ़ें क्षेत्र से बड़ी समस्या।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली व पानी के विभागों में नागरिक सुनवाई नहीं होने की शिकायत लगातार करते है परन्तु बिजली विभाग तो कोरोना काल में गायब सा ही हो गया है। गांव गुसाईंसर के जीएसएस से एक फीडर निकलता है जिससे डेलवां गांव सहित गुसाईंसर, लोढ़ेरा व डेलवां के कृषि कुओं पर बिजली सप्लाई होती है। ये लाइन पिछले पांच दिन से फाल्ट है और गांव डेलवां में पेयजल किल्लत, आटा पीसने की परेशानी, मोबाइल चार्ज करने सहित किसान बिजाई के लिए परेशान हो रहें है। किसानों ने बताया कि मूंगफली बिजाई का समय है और पांच दिन से बिजली विभाग को लगातार फोन कर रहें है। गुसाईंसर के ग्रामीण ताराचंद सारस्वत ने बताया कि बिजाई में लेट होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं गांव के राकेश सारण ने बताया कि यहां जो लाइन मेन है वह छुट्टी पर है और विभाग में सुनवाई नहीं होने से किसान संकट में है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग शीघ्र ये लाइन दुरस्त करें जिससे किसान बिजाई कार्य कर सकें।