टीकाकरण में हमारा हिस्सा लेने वालाें पर हाे कार्रवाई, अब ताे सरकार ने भी बनाया नियम, प्रशासन से क्षेत्रवासियाें की गुहार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सरकारी आंकड़ों में ताे भले ही युवाओं के लिए बम्पर टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता यह है कि हमारे युवाओं के लिए आई वैक्सीन का बड़ा हिस्सा बीकानेर शहर में रहने वाले लाेग डकार रहे है। चिकित्सा विभाग द्वारा काेविन पाेर्टल पर टीकाकरण की अपाेईटमेंट बुकिंग, स्लाट के माध्यम से हाे रही है एवं रात काे जब स्लाट खुलता है ताे क्षेत्रवासियाें की एक ही आवाज सुनने काे मिलती है कि स्लाट तो फुल हाेकर ही खुला था। वास्तव में माना जा रहा है कि अत्यधिक तेज इंटरनेट एवं आधुनिक कम्प्यूटरों के सहारे से बीकानेर शहर के लाेग यहां के युवाओं से पहले ही बुकिंग करवा रहे है और बीकानेर से यहां आकर अपना टीकाकरण करवा रहे है। ऐसे में क्षेत्र के युवाओं काे अपने हक से वंचित रहना पड़ रहा है। यही कारण है कि क्षेत्र में प्रस्तावित टीकाकरण का लक्ष्य भी पूरा नहीं हाे पाता। बड़ी संख्या में लाेग स्लॉट काे बुक कर देते है पर बीकानेर से यहां पर आ ही नहीं पाते। गांव माेमासर में लगने वाले कैम्पाें में हर बार बड़ी संख्या में वैक्सीन बचना इसका प्रमाण भी है। क्षेत्र के युवाओं ने इस संबध में कई बार आवाज उठाई है लेकिन काेई स्पष्ट निर्देश नहीं हाेने के कारण प्रशासन द्वारा भी काेई कार्रवाई नहीं की जा सकती थी। लेकिन अब नई गाईडलाईन में राज्य सरकार ने टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र के नागरिक काे अपने निकाय क्षेत्र से बाहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक काे अपने पंचायत समिति क्षेत्र से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है ताे क्षेत्र के युवाओं को भी उम्मीद है कि प्रशासन इस पर कार्रवाई करें एवं बीकानेर या अन्य जगहाें से श्रीडूंगरगढ़ आकर टीकाकरण करवाने वाले लाेगाें पर सख्ती दिखाते हुए क्षेत्र के युवाओं काे उनका टीकाकरण का हक दिलवाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तकनीकी रूप से प्रभावी लोगों द्वारा पहले ही बुक करवा लेने के कारण क्षेत्र के युवा नही कर पाए वेक्सिनेशन की बुकिंग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार को तो पोर्टल खुल ही नही पाया, क्षेत्र के युवाओ को दिखा एरर, बाहरी लोगों ने आकर लगवाई वेक्सीन।