श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ कृषि उपज मंडी में प्रवेश का समय सुबह 9 बजे तक व सांय अपने गांवों की लौटने का समय शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है। मंडी में वाहन लेकर आने वाले सभी व्यापारियों व किसानों के लिए इसका पालन करना होगा ओर अन्य समय में आने पर पैदल अंदर जाने के पांबद होगें। श्रीडूंगरगढ व्यापार संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि इसके अलावा किसी व्यापारी को बैंक या अन्य कोई जरुरी कार्य से बाजार जाना हुआ तो उसके पास बाजार जाने का व्यापार संघ का स्वीकृति लेटर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन के सहयोग के लिए कृषि उपज मंडी में कस्बे क्षैत्र व दैहाती क्षैत्र के लिए कृषि उपज मंडी आने का रुट चार्ट जारी किया गया है। गांवों से वाहन द्वारा उतर – पश्चिम क्षैत्र से आने वाले प्रत्येक व्यापारी के लिए बीकानेर रोड़ घुमचक्कर होते हुए कृषि उपज मंडी, तथा उत्तर – पूर्व क्षैत्रों से आने वाले प्रत्येक व्यापारी के लिए झंवर बस स्टैंड घुमचक्कर से कृषि उपज मंडी, और दक्षिण – पूर्व से आने वाले व्यापारीयों के लिए हनुमान धोरा रोड़ घुमचक्कर से कृषि उपज मंडी वहीं दक्षिण – पश्चिमी क्षेत्रों से आने वाले प्रत्येक व्यापारीयों को बिदासर रोड़ होते हुए कृषि उपज मंडी आना होगा। यहीं रुट चार्ट कस्बे से वाहन द्वारा आने वाले व्यापारीयों के लिए रहेगा व्यापारियों को वाहन लेकर किसी भी समय बाजार आना जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। जरुरी कार्य होने पर निर्धारित समय पर निर्धारित रुट से बाजार से दूर वाहन साईड में खड़ा करके जरुरी कार्य निपटाना होगा। इसी तरह कृषि उपज मंडी में आने वाले प्रत्येक किसान को अपनी कृषि उपज बिक्रय करके सीधे अपने गांव ही जाना होगा। अगर बाजार कोई जरुरी कार्य होतो पैदल ही जाना होगा। अध्यक्ष ने कहा कि उक्त नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक व्यापारी के खिलाफ कोरोना वायरस के अनियंत्रित प्रकोप को देखते हुए व्यापार संघ द्वारा F. I. R. दर्ज करवाई जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित व्यापारी की होगी।
MORE STORIES