


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 2 मई,2019। कस्बे की पूर्णतया वातानुकूलित कक्षाकक्षों वाली स्कूल जयपुर पब्लिक स्कूल में आज प्रवेशोत्सव आयोजित किया जा रहा है। निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि कस्बेवासियों में विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश करवाने के लिए उत्साह है एवं सीमित सिटें होने के कारण प्रवेश के लिए भीड हो रही है। ऐसे में गुरूवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाते हुए नवप्रवेशी बच्चों का अभिनदंन किया गया। विद्यालय स्टाफ प्रमुख चंद्रमुखी घिंटाला ने नवप्रवेशी बच्चों के तिलक किया एवं बच्चों को चाकलेटस बांटी गई। पुराने विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाया व प्रधानाध्यापक प्रदीप वर्मा ने विद्यालय शीक्षण पद्धती के बारे में बताया।