April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी योजना से आमजन को जुड़ने का आह्वान उपखंड अधिकारी डॉक्टर दिव्या चौधरी ने किया है। चौधरी ने कहा कि आमजन के लिए ये योजना लाभकारी सिद्ध हो रही है और क्षेत्र के प्रति परिवार को योजना से जुड़कर इलाज सम्बन्धी लाभ लेना चाहिए। चौधरी ने एक सूचना जारी की है जिसे सभी पाठक पढ़ें व आमजन तक इसे जरूर पहुंचाए। उपखंड कार्यालय से भव्य कटारिया ने बताया कि नागरिक अधिक जानकारी के लिये सम्बन्धित उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति, प्रोग्रामर या किसी भी ई मित्र से संपर्क कर सकते है। भव्य ने सूचना देते हुए बताया कि 31 जनवरी से पहले पंजीकरण करवाने पर 1 फरवरी से ही लाभ मिल सकेगा और यदि नागरिक 31 के बाद रजिस्ट्रेशन करवाते है तो 1 अप्रैल के बाद योजना का लाभ मिल सकेगा। ध्यान रहें योजना नागरिकों के पास आज व कल दो दिन का समय है।
1.इस योजना में जिनको राशन के गेहू नही मिलते है उनको रजिस्ट्रेशन करवाना हैं।
2.इस योजना में राजस्थान के सभी जाति के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
3.इस योजना में आयकर देने वाले या नही देने वाले सब रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
4.ये योजना पूरे राजस्थान वासियो के लिए है।
5.ये राजस्थान सरकार की योजना है और पूरे राजस्थान में मान्य हैं।
6.राजस्थान सरकार ने राशन के गेहू मिलने वालों को योजना के अंतर्गत सीधे जोड़ दिया हैं उन्हें कुछ करने और रुपये 850 देने की जरूरत नही हैं।
7.एक बार रजिस्ट्रेशन से एक साल तक इलाज फ्री होगा ।
8.एक परिवार को 10 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी ।
9.परिवार के किसी सदस्य के साथ दुर्घटना होने पर अगर म्रत्यु होती है तो 5 लाख रु की राशि परिवार को मिलेगी ।
10.हर सदस्य का 5 लाख का दुर्घटना बीमा होगा ।
11.इस योजना में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज 10 लाख रुपये का होता हैं साथ ही जाचे भी फ्री होती हैं
11.दुर्घटना में शरीर के किसी अंग की हानि होने पर 3 लाख रुपए मिलते है
12.अस्पताल द्वारा इलाज के लिए मना करने पर 181 पर शिकायत कर सकते है
13.योजना में जुड़ने की अंतिम तारीख 31 जनवरी हैं
14.योजना में जुड़ने के लिए ईमित्र पर जनआधार लेकर जाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!