श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। आज सुबह सुबह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में जेठ माह में बदरा बरसे है और नवतपा का प्रभाव समाप्त करते हुए मौसम खुशनुमा कर दिया है। कम होते कोरोना में आज बाजार खुलने के साथ ही इंद्र देव प्रसन्न होकर बरसे तो बाजार की गलियों में पानी भर गया। एक बरसात में ही मुख्य बाजार, अस्पताल रोड, गणेश मंदिर के पास सड़क पर गलियां पानी से भर गई है। बाजार व अस्पताल आने वाले नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल के पास एक गाड़ी नाली में गिर गई है जिसे निकाला जा रहा है। गांव जैतासर, तोलियासर, पुंदलसर, इंदपालसर हिरावतान में झमाझम बरसात हुई है। बरसात के साथ हल्के ओले गिरने की सूचनाएं भी आ रही है।