April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। आज सुबह सुबह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में जेठ माह में बदरा बरसे है और नवतपा का प्रभाव समाप्त करते हुए मौसम खुशनुमा कर दिया है। कम होते कोरोना में आज बाजार खुलने के साथ ही इंद्र देव प्रसन्न होकर बरसे तो बाजार की गलियों में पानी भर गया। एक बरसात में ही मुख्य बाजार, अस्पताल रोड, गणेश मंदिर के पास सड़क पर गलियां पानी से भर गई है। बाजार व अस्पताल आने वाले नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल के पास एक गाड़ी नाली में गिर गई है जिसे निकाला जा रहा है। गांव जैतासर, तोलियासर, पुंदलसर, इंदपालसर हिरावतान में झमाझम बरसात हुई है। बरसात के साथ हल्के ओले गिरने की सूचनाएं भी आ रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर बास के भैरुं धोरा मंदिर से दिखा बारिश के बाद बादलों की छांव में मिट्टी की सोंधी खुशबू के साथ धोरों का विहंगम दृश्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भादानी कटले के सामने भर गया बरसात का पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी अस्पताल के पास पानी भरने से गाड़ी उतरी नाली में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंदपालसर हिरावतान में बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणेश मंदिर के पास गली में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैतासर में बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में हुई बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अभी भी आसमान में घुमड़ कर आ रहें है बादल, बरसात की संभावना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाकर्मी लगे पानी निकासी के प्रयासों में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरसात के रुकते ही किसान पुत्र खेत में घरोंदे बना कर खेलने लगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसबीआई बैंक गली में भरा पानी, परेशान होते नागरिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में भर गई गलियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घास मंडी रोड पर बरसते बादल, भरा पानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!