श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। कस्बे के बिग्गा बास में देर रात करीब 24 वर्षीय एक अनजान महिला घूम रही थी। हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार व अजित ने गश्त के दौरान महिला को देखा व महिला कॉन्स्टेबल को बुला कर उससे पूछताछ की। महिला ने अपना नाम कल्याणी बताया और वह गांव का या पिता/पति, पता कुछ नहीं बता पाई। महिला को थाने ले जाया गया व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने पूछताछ की परन्तु वह नाम के अतिरिक्त कुछ नहीं बता पाई। शिवराण ने बताया कि महिला बाहरी है व भाषा से महाराष्ट्र की ओर से लग रही है, महिला मानसिक रूप से कमजोर भी लग रही थी। महिला को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया व रात को ही हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार की टीम बीकानेर स्थित नारी निकेतन में पहुंचा कर आई।





[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]