April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अप्रेल 2023। भोलेनाथ के भक्तों के लिए सबसे बड़े तीर्थ के रूप में मान्यता रखने वाले अमरनाथ हिमलिंग के दर्शन आगामी 1 जुलाई से शुरू होगें। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक कुल 62 दिनों की रहेगी एवं इन 62 दिनों के दौरान लाखों की संख्या में श्रृद्धालु अमरनाथ यात्रा को पूर्ण करेगें। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ से भी अमरनाथ यात्रियों का जत्था तैयार हो रहा है एवं इस जत्थे की अगुवाई कस्बे के कालूबास निवासी श्याम तिवारी करेगें। श्याम तिवारी ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि उनकी अमरनाथ यात्रा की इस बार 8 वीं फेरी होगी एवं हर बार कस्बे से अधिकाधिक संख्या में जातरूओं को ले जाने का प्रयास रहता है। बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए 13 साल से 75 साल तक की आयु के लोग अमरनाथ श्राईन बोर्ड की वेबसाईट से हेल्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर उसे बीकानेर सेटेलाईट चिकित्सालय से प्रमाणित करवाना होगा। हेल्थ सर्टिफिकेट के साथ तीन फोटो और आधार कार्ड लगा कर पीएनबी या यस बैंक की शाखा में अपना रजिस्ट्रेशन जमा करवा सकेगें। तिवारी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से सामूहिक रूप से जाने का प्रयास रहेगा एवं 28 जून को दिल्ली से बस द्वारा रवानगी की जाएगी। बस से जत्था पहले पहलगांव पहुंचेगा एवं वहां से यात्रा शुरू कर अमरनाथजी के दर्शन किए जाएगें। वहां से बालटाल के रास्ते से वापस उतरा जाएगा। रवानगी के बाद वापसी में वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, अमृतसर होते हुए पुन: दिल्ली पहुंचा जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को गर्म कपड़े, दस्ताने, वाटरप्रुफ जूते, बरसाती, टोपी एवं आवश्यक दवाईयां साथ रखने की सलाह दी जाती है। तिवारी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा शिवभक्तों की यात्रा पूर्ण हो इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी एवं पूरी यात्रा ग्रुप में ही करना श्रेष्ठ होता है। अधिक जानकारी के लिए या अमरनाथ यात्रा ग्रुप में शामिल होने के लिए इच्छुक शिवभक्त श्याम तिवारी से 93108-19090 पर सम्पर्क कर सकते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत वर्ष की यात्रा के दौरान श्रीडूंगरगढ़ से गए श्रृद्धालूओं का जत्था।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत वर्ष की यात्रा के दौरान श्रीडूंगरगढ़ से गए श्रृद्धालूओं का जत्था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!