April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2023। मौसम विभाग ने आज भी धूलभरी तेज आंधी का अर्लट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के अनुसार बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ सहित नागौर, गंगानगर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर जिलों में 30-40KM स्पीड से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी तरह 8 व 9 जून को भी राजस्थान के कई हिस्सों में इसी तरह का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और पंजाब के आसपास एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर आज भी प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। बता देवें मंगलवार को क्षेत्र के सभी गांवो में धूलभरी तेज आंधी आई जिससे अनेक गांवो में पेड़ टूट गए व बिजली के पोल गिर गए। कई गांवो में आंधी के बाद बरसात भी आई। आंधी के दौरान पूरे प्राय: पूरे क्षेत्र में बिजली गुल रही और सड़कों पर वाहनों की लाइटे जलानी पड़ी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को लिखमीसर में अनेक खेतों में उखड़ गए पेड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरजांगसर में आंधी के बाद बरसात से खेतों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को कल्याणसर नया में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को आई तेज आंधी में सड़कों पर वाहन चालकों को जलानी पड़ी लाइटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!