April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितम्बर 2021। जर्रा जर्रा जनसेवा में समर्पित, इस वाक्यांश को शाश्वत किया है कस्बे के वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शोभाचन्द आसोपा ने। आसोपा द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में बनाये गए 6 कमरों, हॉल ओर सुविधाओं के साथ भवन का अधिकांश हिस्सा पहले ही राजकीय चिकित्सालय के लिए दान दिया जा चुका था और उनके भवन में राजकीय गोदावरी देवी उमाराम आसोपा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन भी चिकित्सा विभाग द्वारा प्रारंभ कर दिया गया था। लेकिन भवन में एक कमरा आसोपा परिवार द्वारा अपने पास रखा गया था। वर्तमान में कोरोना टीकाकरण के दौरान हॉस्पिटल में अत्यधिक भीड़ होने और यहां तैनात स्टाफ में भी बढ़ोतरी होने के बाद स्थान का अभाव पड़ रहा था। ऐसे में चिकित्सा अधिकारियों के आग्रह पर एडवोकेट शोभाचंद आसोपा ने आसोपा परिवार के पास रखे गए भवन के अंतिम हिस्से को भी चिकित्सालय में सोमवार सुबह जनहित में दान कर दिया है।

इस मौके पर पार्षद रजत आसोपा, बाबूलाल आसोपा भी मौजूद रहे। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य को चाबी सौंपी गई और प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सहीराम, लक्ष्मण, मुकेश आदि ने आसोपा का आभार जताया। इस दौरान मौजूद मोहल्लेवासियों ने भी आसोपा परिवार का कस्बे के विकास में दिए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार जताया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शोभचन्द आसोपा ने ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य को सौंपी दान किए गए एक ओर कक्ष की चाबियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!