श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। प्रताप बस्ती में सोमवार को एक बेसहारा घायल गौवंश सांड को कुछ जागरूक युवाओं ने नागौर के गौ चिकित्सालय पहुंचाया। युवा प्रह्लाद सोनी की पहल पर मोहल्ले वासियों से राशि सहयोग लेकर युवा इसे पिकअप में डालकर नागौर ले गए। सोनी ने बताया कि सांड का पैर टूटा हुआ था जिससे खून बह रहा था और लाचार गौवंश खड़े होने में असमर्थ था। युवाओं ने गौवंश का प्राथमिक उपचार भी किया। गौसेवा के इस कार्य में युवा निर्मल कुमार, अमित बाना, राजकुमार गोदारा, गोपाल जाखड़, श्रवण कुमार, बनवारी, किशन सक्रिय रहें।
