श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2021। क्षेत्र में कम से कम सैम्पलाें में ज्यादा से ज्यादा संक्रमित सामने आने के बाद यह ताे सीधा सा सामने दिख रहा है कि यहां पर संक्रमण में काेई कमी नहीं आ रही है एवं क्षेत्र में कोरोना पीक अभी गुजरा नहीं है। ऐसे में आवश्यकता है कि क्षेत्रवासी जागे और अपने क्षेत्र में हर राेज हाे रहे काेराेना विस्फाेट एवं काेराेना से हाे रही माैताें काे राेकने के लिए जनता लॉकडाउन लगा दें। शुक्रवार काे जारी की गई जिले की रिपाेर्ट में श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय, माेमासर, बिग्गा, सेरूणा में लिए गए सैम्पलाें की रिपाेर्ट जारी हाे गई है एवं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 64 नए संक्रमित सामने आए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में 84 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 34 लाेग काेराेना संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। इसी प्रकार गांव माेमासर में सैम्पल देने वाले 6 जने, बिग्गा में सैम्पल देने वाले 13 जने, शेरूणा में सैम्पल देने वाले 4 जने एवं बीकानेर जाकर सैम्पल देने वाले 7 जने संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। अब आवश्यकता है कि क्षेत्र के व्यापारी पूर्ण बंद करें और उसी से संक्रमण रूकने की संभावना है। क्षेत्र में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नागरिकों का घरों में रहना ही जरूरी है।