श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार काे अक्षयतृतीया एवं ईद-उल-फितर के त्योहारों को देखते हुए बाजार में राऊंड लगाया। एसडीएम दिव्या चाैधरी, तहसीलदार महावीर प्रसाद, थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, ईओ भवानीशंकर व्यास, एसआई हरीश गुर्जर आदि ने बाजार का राउंड लिया और बाजाराें में भीड़भाड़ को कम किया। इस दाैरान कई जगहाें पर बाजार में की गई बेरिकेटिंग की अवहेलना को रोकने के लिए बेरिकेट्स काे मजबूत करवाया गया। इस दाैरान प्रमुख मंदिराें, मस्जिदाें के आस पास पूरे सीटी में तीन गाड़ियों द्वारा मार्च भी किया गया व लाेगाें काे घराें में रह कर ही त्योंहार मनाने काे कहा गया।