श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2021। गुरूवार काे गांव जैतासर में हुए बाड़े के विवाद में पड़ौसियों के झगड़े में एक पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने के बाद दूसरे पक्ष द्वारा भी रात 11 बजे मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गांव जैतासर निवासी पूरादेवी जाट ने हाजिर थाना हाेकर पुलिस काे बताया कि गुरूवार शाम काे करीब 5 बजे उसके पड़ाैसी आसुराम, संताेष, बाबूलाल, सांवरमल, बजरंग व अन्य दाे-तीन जनों ने एकराय हाेकर उसके घर में प्रवेश किया एवं उसे व उसकी जेठानी के साथ लाठी, बरछी से मारपीट की। घर पर महिलांए एवं उनकी बेटियां ही थी व सभी मारपीट से राेने लगे ताे राह जाते लाेगाें ने शाेर सुन कर उन्हें छुड़वाया। जाते जाते आराेपी साेने के गहने भी छीन कर ले गए एवं घर की सीमा बनाए गए पट्टियाें के टुकड़े तोड़ दिए व ईंटे चुरा कर ले गए। आराेपियाें ने महिलाओं के साथ गाली गलाैच व बदसलूकी भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दाेनाे पक्षाें की और से परस्पर मामले दर्ज हाे गए है।