बीकानेर में सरेआम गैंगवार में हुई अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने पकड़ा दस लोगो को

रामपुरा बायपास पर शुक्रवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे एक मोटर गैराज पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दस जनों को राउण्डअप किया है। वहीं फायरिंग में छर्रे लगने से चार युवक घायल हुए है। जिनको पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल होने वालों में राकेश, उमेश, मूलचंद व मनोज शामिल है। जिनका फिलहाल ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है।
बता दें कि रामपुरा बायपास पर स्थित गोल्डन गैराज पर आपसी रंजिश के चलते सुबह फायरिंग हो गई थी। जिसके बाद उस क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। फायरिंग की सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस मय जाब्त के साथ घटना स्थल पहुंची और पूरे घटनाक्रम का जायजा लेते हुए दस जनों को राउण्डअप किया।