श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। “आचार्य महाप्रज्ञ: समाज, राष्ट्र और धर्म” पुस्तक के द्वितीय खंड का लोकार्पण 29 जनवरी को ओसवाल पंचायत भवन में किया जाएगा। महाप्रज्ञ चेतना विकास इंस्टिट्यूट के पांचीलाल सिंघी ने बताया कि मुनि धनंजय कुमार के सान्निध्य में आयोजित समारोह में पुस्तक का लोकार्पण सीनियर आईएएस द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त नीरज के पवन करेंगे और मुख्य अतिथि पुलिस आईजी ओमप्रकाश होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल होंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में साहित्यकार श्याम महर्षि, शिक्षाविद सुमेरचंद जैन व पत्रकार दीपचंद सांखला शामिल होंगे। लोकार्पण समारोह में श्रीडूंगरगढ़ के अनेक मौजिज नागरिक साक्षी बनेंगे।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]