मुआवजा देने और जमीन के बदले जमीन देने की उठाई मांग।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर एनएचआईए द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संभागीय आयुक्त की निगरानी में गत पांच दिनों से जारी है। अतिक्रमण हटाने के विरोध में दबी हुए स्वर आज विरोध की आवाज में बदल गए है। कार्रवाई से प्रभावित नागरिकों ने सीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई को रोकने की मांग की है। नागरिकों ने कहा कि जिनके पट्टे पालिका ने बनाए है उन्हें पालिका से मुआवजा दिलवाया जाए। आमजन की दुकानें व मकानों को तोड़ने से पहले सरकारी दफ्तरों व राजनेताओं के अतिक्रमण हटाने की मांग सीएम से की है। नागरिकों ने कहा कि जो अपने आप अतिक्रमण हटा रहें है उन नागरिकों को दो माह का समय दिया जाए तथा इस कार्रवाई में जो बेरोजगार हुए है उनका सर्वे करवाया जाए तथा उचित मुआवजा दिया जाए जिससे परिवारों को संबल मिल सकें।

बस स्टैंड का मामला जनहित में सुलझाया जाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों ने कहा कि सरदारशहर रोड पर बस स्टैंड राजनीतिक हठधर्मिता के कारण बना और आमजन के असहयोग के कारण वो असफल हो गया। वहां अनेक प्रकार की असुविधाओं के कारण आमजन नहीं जाना चाहता और सरकार इसमें दखल देवें। नागरिकों ने वन विभाग से 4 बीघा जमीन लेकर घुमचक्कर पर ही सुविधाजनक बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड बनवाने की मांग की है। बता देवें संभागीय आयुक्त द्वारा घुमचक्कर पर बसें नहीं रोके जाने के निर्देश के कारण आमजन काफी परेशान है। वे बसें नहीं रूकने से खासी दिक्कतों का सामना कर रहें है और इस समस्या का भी शीघ्र समाधान जनहित में चाहते है। इस दौरान भाजपा के हेमनाथ जाखड़, मनीराम, मामराज, हरिराम, रामनिवास, महेंद्र, कालूराम सहित अनेक नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बसें तय स्थान से दूर रुकने से परेशान हो रहें सैंकड़ो यात्री व आमजन।