श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। बीकानेर क्षेत्र के सांसद अर्जुनराम मेघवाल लगातार चर्चाओं में बने रहते है। उनका एक वीडियो जो पीएम मोदी के यूट्युब साइट पर अपलोड हुआ है से अनेक चर्चाओं को बल मिल रहा है। इस वीडियो से कई नेताओं की बैचेनी भी बढ़ रही है और राजस्थान में चुनावी वर्ष होने के कारण ये वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। सांसद के प्रशंसक व समर्थक इससे खासे उत्साहित है। समर्थकों का कहना है कि मोदी से दूरियों की अफवाह को इस वीडियो ने सिरे से खारिज कर दिया है और पार्टी में अर्जुन का कद भी बता रहा है। बता देवें वीडियो लोकसभा में सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंति पर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित करने का है। बोस को श्रद्धाजंलि देने सर्वप्रथम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आते है व उनके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्पाजंलि अर्पित की है। मोदी के बाद तीसरे नबंर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चौथे नबंर पर अर्जुन पुष्पाजंलि देते है। उनके बाद स्मृति ईरानी व अन्य नेता आते है और करीब डेढ़ मिनिट के वीडियो ने उनके समर्थकों का खून कई गुना बढ़ा दिया है। राजनीति में छोटी सी बात को भी बड़ी चर्चा बना दिया जाता है परंतु वीडियो से लोग अर्जुन का कद और पीएम से उनकी नजदीकियों पर बहस कर रहें है। आप सभी पाठक नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देखें सांसद का वायरल हो रहा ये वीडियो।