May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2024। रात करीब पौने तीन बजे थानाधिकारी इंद्र कुमार सहित पुलिस दल सूडसर रोड से जोहड़ पायतन की ओर एक गाड़ी का पीछा करते हुए दौड़े और 17 किलो से अधिक डोडा पोस्त गाड़ी के साथ जबत किए। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। इंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे एएसआई रविंद्र सिंह कांस्टेबल अनिल, राजवीर, अनिल, रामनिवास, अनिल के साथ गश्त के दौरान लखासर से सूडसर जाने वाली सड़क पर पहुंचे और यहां नाकेबंदी शुरू की। यहां 3.10 बजे लखासर की ओर से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रूकने का ईशारा किया। गाड़ी चालक व एक अन्य सवार ने पुलिस को देखकर 10 फुट की दूरी पर गाड़ी रोककर वापिस घुमाई और गाड़ी को जोहड़ पायतन की ओर भगा दिया। थानाधिकारी ने इसे रोकने के लिए पुलिस दल के साथ गाड़ी से पीछा किया। पुलिस गाड़ी को देखकर बेतहाशा दौड़ रही गाड़ी किकर के पेड़ से टकरा गई। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों सवार गाड़ी से उतर कर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस द्वरा गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें काले रंग के कट्टे में 17.100 किलोग्राम डोडा पोस्त डंडल भरा मिला। वहीं गाड़ी में दो एंड्रायड फोन, संदीप विश्नोई पुत्र श्रवणराम विश्नोई, निवासी बैरासर का आधार कार्ड, ड्राइ्रविंग लाइसेंस, पेन कॉर्ड, एसबीआई व युको बैंक का कार्ड मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!