May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितम्बर 2021। श्रीडूंगरगढ़ बाजार की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के चक्करों में पुलिस एवं व्यापारियों के बीच बिगड़ी बात और उलझती दिख रही है एवं व्यापारियों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधिक्षक के यहां पेश होकर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी के खिलाफ ज्ञापन दिया एवं अनिश्चतकालीन बंद की चेतावनी दी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि दो दिन पहले बाजार में एक व्यापारी की दुकान के आगे सामान डाल रही पिकअप को पुलिस द्वारा जब्त की गई थी एवं इस संबध में विरोध दर्ज करवाने थाने पहुंचे बाजार के व्यापारियों के साथ थानाधिकारी द्वारा दुरव्यवहार किया गया एवं व्यापारियों की कालर पकड़ कर धक्का देते हुए अपने चैम्बर से बाहर निकाल दिया गया। बाद में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा वार्ता करने के दौरान भी थानाधिकारी ने असभ्यपूर्ण तरीक से बर्ताव किया। थानाधिकारी के इस व्यवहार के कारण पूरे बाजार में रोष एवं आक्रोश है और मंगलवार को सख्त कार्यवाही की मांग पर ज्ञापन दिया गया है। एसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में श्याम सुन्दर पारीक सहित कन्हैयालाल लाल सोमानी, चांन्दरतन सोमानी, गोपाल तापड़िया, ललित झालरिया, बद्रीप्रसाद राठी, जगदीश प्रसाद स्वामी आदि शामिल रहे। पारीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस उपअधिक्षक श्रीडुँगरगढ़ दिनेश कुमार तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है एवं व्यापारियों को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय के बाहर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते व्यापारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!