भोजास गांव में युवाओं ने बचाई बेजुबान की जान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2021। भोजास की रोही में कुत्तों द्वारा घेर शिकार किए जा रहें एक बेजुबान हिरण के प्राण गांव के युवाओं ने बचा लिए। युवा सुरेन्द्र सिंह, बाबुसिंह, बालुसिह, सीताराम सिंह, तारूसिंह, परमेश्वर सिंह, बनवारीलाल नाई गजानंद नाई ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया व उसकी मरहम पट्टी की। सुरेंद्र ने बताया कि हिरण को प्राथमिक उपचार के बाद शाम को वन विभाग भेज दिया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने बचाई बेजुबान की जान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने हिरण की मरहम पट्टी कर उसे वन विभाग भिजवाया।