वेदपाल शिवराण ने स्थाई वारंटी पिता पुत्र को धर दबोचा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2021। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने एएसआई बीरबल ढाका व कांस्टेबल पुनीत कुमार के साथ श्रीडूंगरगढ़ थाने के दो स्थाई वॉरंटी पिता पुत्र को धर दबोचा है। शिवराण ने बताया कि अल्पेश पुत्र सूरजभान उर्फ सुरजाराम यादव निवासी भुवाणा झुंझुनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2012 में लालासर रोही में इनका खेत था तथा दोनों के खिलाफ उदमीराम यादव ने 2012 में अनाधिकृत रूप से खेत में घुस कर सामान चोरी का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करवाया था। ये दोनों न्यायालय में पेश ही नहीं हुए है और कोर्ट ने इन्हें 2020 में स्थाई वॉरंटी घोषित किया। शिवराण ने बताया कि सुरजाराम गांव तोलियासर की रोही में खेत काश्त करते हुए छुप कर रह रहा था व वहीं उसका पुत्र अल्पेश मोमासर बास में मकान किराए लेकर रहता था। दोनों को आज एक साथ पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।