श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में सारस्वत समाज के नागरिक रविवार सुबह मुख्य बाजार के सारस्वत भवन में एकत्र होंगे व दिवंगत गुरूजी मांगीलाल कायल को श्रद्धांजलि देंगे। सारस्वत समाज समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल औझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कायल सदैव समाज सेवा में सक्रिय व अग्रणी रहें रविवार को समाज बंधुओं द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]