








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2021। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए किसान हित में किसानों को संगठित करने की बात कही। नैण ने जिला महासचिव पद पर गांव रिड़ी के एडवोकेट ओमप्रकाश पुत्र मोहनराम जाखड़, जिला उपाध्यक्ष पद पर लालमदेसर, नोखा निवासी हीराराम पुत्र बुधाराम मेघवाल तथा बीकानेर जिले के सोशल मीडिया प्रभारी पद पर श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा बास निवासी नवीन पुत्र रामकिशन गावड़िया को नियुक्त किया। नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए नैण ने कहा कि नए कृषि कानूनों के प्रति किसानों में जागरूकता लाकर कानून वापसी का संघर्ष तेज किया जाएगा।