श्रीडूंगरगढ़ में जैन साध्वियों ने लगवाया कोरोना टीका, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2021। आज श्रीडूंगरगढ़ के मालू भवन में जैन श्वेतांबर साध्वियों ने कोरोना का टीकाकरण करवाया। यहां 10 साध्वियों ने टीके का प्रथम डोज लगवाया। साध्वियों ने समाज को टीकाकरण की प्रेरणा देते हुए सराहनीय कदम उठाया। आज जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा श्रीडूंगरगढ़ के उपाध्यक्ष नरेंद्र डागा के प्रयासों से जिलाकलेक्टर बीकानेर के आदेश से बुधवार को शेड्यूल में 10 कोविशिल्ड के डोज का स्पेशल सेशन अलॉट किया गया। जिसमें आज गुरुवार सुबह दो नर्सिंग स्टॉफ ने सेवा केंद्र जाकर टीकाकरण किया। डागा ने बताया भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व प्रकट करते हुए सम्पन्न हुए टीकाकरण सहित पूरा जैन समाज जागरूकता के साथ टीकाकरण में भाग ले रहा है व अन्य नागरिकों को भी प्रोत्साहित कर रहा है।