श्रीडूंगरगढ़ का सबसे बड़ा सरकारी विद्यालय का प्रांगण होगा छांव भरा, प्राचार्य ने उठाया जिम्मा, प्रशासन ने की पहल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सबसे बड़े विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ ने विद्यालय के विशाल मैदान को हरा भरा करने का जिम्मा उठाया है। विद्यालय में 500 पौधे लगाए जाएंगे और इस अभियान का प्रारंभ आज श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन सहित विद्यालय स्टॉफ ने किया। विद्यालय परिसर में उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी सहित तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, एनएसएस प्रभारी प्रदीप कौशिक, बालाराम मेघवाल, मनीष सैनी, कुलदीप, मनोज शेरावत, दीपक चौधरी, हरिराम शर्मा, सुनीता सांगवा, सोमेंद्र बैंस, सुखराम रैगर, राधाकिशन सोनी, मुकेश महला, जगसीर सिंह, रमेश दान बिठू, मांगीलाल ने गिलोय, खेजड़ी, शीशम, नीम आदि के 30 पौधे लगा कर किया। आदूराम जाखड़ ने बताया इसी सत्र में 500 पौधे लगा कर उनकी वृक्ष बनने तक सार संभाल की जाएगी। बता देवें जाखड़ के इस प्रयास का प्रभाव सैंकड़ो छात्रों सहित अन्य विद्यालयों पर भी पड़ेगा और पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हो सकेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासनिक स्टाफ सहित विद्यालय स्टाफ ने लगाए पौधे।