May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2021। राज्य की गहलोत सरकार का तीसरा बजट श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए थोड़ी खुशी ज्यादा गम वाला रहा है। हालांकि क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांगों को दरकिनार किया गया लेकिन फिर भी यहां पांच घोषणाएं किए जाने के बाद क्षेत्रवासी खुश नजर आ रहें है। कोरोना संकटकाल के बाद आज राज्य के मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए श्रीडूंगरगढ़ को बजट में अछुता नहीं रखा गया है और यहां के लिए कई घोषणाएं की गई। श्रीडूंगरगढ़ में सबसे बड़ी घोषणा के रूप में आगामी वर्ष में यहां अपर जिला न्यायालय खोलने की स्वीकृति दी गई है। बता देवें अब यहां स्थायी रूप से कोर्ट का संचालन हो सकेगा जो अब तक केम्प कोर्ट के रूप में ही चल रहा था। श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसीएशन लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था और आज एसोशीएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया है। एसोसीएशन के अध्यक्ष गोपीराम जानू ने बताया कि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने बार एसोसिएशन की मांग पर अनुशंसा भी की थी। इसके अलावा क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बसे गांवों मे पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए श्रीडूंगरगढ़-लूणकरणसर 708 करोड़ 93 लाख रूपए की जलप्रदाय योजना के लिए स्वीकृत किए है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ के लूणकरणसर क्षेत्र से सटे गांवो में भारी फ्लोराइड युक्त पानी की बड़ी समस्या है। इस योजना में उन्हें साफ पेयजल मिलने की उम्मीद जागी है। श्रीडूंगरगढ़ में गंदे पानी का ट्रीटमेंट प्लांट अगले दो साल में लगाए जाने की घोषणा भी गहलोत सरकार ने की है। यह ट्रिटमेंट प्लांट लगने के बाद शहर में जमा होने वाले कीचड़ से निजात मिलने की उम्मीद भी क्षेत्रवासियों को जगी है। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में नया कन्या महाविद्यालय खोलने एवं क्षेत्र के गांव मणकरासर में नया 33 केवी जीएसएस स्थापित करने की घोषणाएं भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!