April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2021। राज्य के सदन में बजट पेश हो रहा था और श्रीडूंगरगढ़ की पंचायत समिति के सदन में जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे थे। पूरे राज्य के सरपंचो ने आज छठें वेतन आयोग के गठन की मांग करते हुए धरना दिया। सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बिग्गाबास रामसरा सरपंच लक्ष्मण जाखड़ ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के बेनर तले दिए गए धरने में संघ ने मुख्यमंत्री से पांचवे वित्त आयोग की वर्ष 2019-20 की राशि 2664.31 करोड़ रूपए जारी करने की मांग की है। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि राज्य में 31 मार्च 2020 को पांचवे वित्त आयोग का कार्यकाल समाप्त हो गया है और अभी तक छठें वित्त आयोग का गठन नहीं करना सरकार की संवैधानिक विफलता है। रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, बाना सरंपच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, जाखासर सरपंच समुंदरराम जाखड़, बरजांगसर सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण नाथ, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोरधन खिलेरी, ऊपनी सरपंच रामेश्वर, जालबसर सरपंच बेगराज लूखा, धर्मास सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक, कल्याणसर ताजुराम नायक, जैसलसर सरंपच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़, बिझांसर डालूराम डेलवां, समंदसर सरंपच खींयाराम, सांवतसर सरपंच महीराम, पूनरासर सरपंच प्रकाश नाथ, ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी आदि सरपंचों ने आज सरकार के बजट का विरोध करते हुए धरना दिया। सरपंचों के समर्थन में आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा धरना स्थल पर पहुंचे और राज्य सरकार से सरपंच एसोसिएशन की मांगें मानने की मांग की। बता देवें आज प्रदेश भर में सरपंचो ने राज्यपाल के नाम से उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे है और सरपंचों ने गहलोत के 5 हजार करोड़ के बजट में विशेष प्रावधान मांगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति में राजस्थान सरपंच संघ के बेनर तले सरपंचों ने दिया धरना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!