श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले में देशनोक को नई सौगात देते हुए उसे उपतहसील बनाने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में मदद मिल सकेगी। नई उपतहसील देशनोक में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत, 9 पटवार मंडल, एवं 22 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। बता है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में सत्र के दौरान विभिन्न तहसीलों एवं उपतहसिलों के सृजन की घोषणा की थी। इसी कड़ी में देशनोक को भी मंजूरी मिली है। हालांकि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बड़े गांव मोमासर व सूडसर को भी उप तहसील बनाएं जाने की मांग लंबे समय से उठती रही है परन्तु इन गांवो की आबादी सहित आस पास के गांवो के ग्रामीणों को अभी ओर इंतजार करना होगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]