May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2020। कोरोना महामारी की अव्यवस्थाओं को लेकर जिला अस्पताल के हालात पर जिले का चिकित्सा विभाग और जनता के साथ दिखाई नहीं देने वाले जनप्रतिनिधियों की खासी किरकरी हो रही है। चिकित्साविभाग के प्रति व जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता का रोष भी सामने आ रहा है। वहीं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने आज कोरोना महामारी से जूझ रही जनता को हो रही अव्यवस्था में सुधार की आवाज उठाई। गोदारा ने जिलाकलेक्टर नमित मेहता व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शैतान सिंह राठौड़ से मुलाकात की व कोरोना संकट में पीड़ित जनता को राहत देने की बात कहते हुए सुधार नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है। गोदारा ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर आमजन को जो निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इससे जनता का मनोबल टूट रहा है और जिले में जन आक्रोश बढ़ रहा है। गोदारा ने वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सुबह-शाम रांउड लेने के निर्देश देने, वरिष्ठ चिकित्सकों का पूरे समय आउटडोर में न बैठना व रेजिडेंट के द्वारा ही कार्य करने, सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाकर ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों को सरकारी नौकरी से बर्खास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई भी करने, पीबीएम अस्पताल में स्थाई अधीक्षक नियुक्त करने, पीबीएम अस्पताल में सोनोग्राफी की दो महीने आगे की तारीख दिए जाने से आमजन को निजी लैब में जांच करवाने पर मंहगा पड़ने, प्राइवेट लैब द्वारा कोई भी जांचों की रेट निर्धारित नहीं होने व ना ही मरीज को बिल ना ही रसीद दी जा रही है, शुल्क देने के बाद भी मरीजों के साथ कुछ लैबो द्वारा दुर्व्यवहार करने, प्राइवेट लैब संचालकों को पाबंद करने, समस्त जांचों की रेट डिस्प्ले की जाए इसके लिए जिला स्तर पर सीएमएचओ के नेतृत्व में कमेटी बनाकर कार्रवाई करने की मांग रखते हुए सभी विषय पर चर्चा की।
जिलाकलेक्टर व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिए ये आश्वासन
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। जिलाकलेक्टर नमित मेहता ने वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दोनों समय राउडं लिए जाने व वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आउटडोर में बैठने के लिए निर्देश तुंरत देने की बात कही। मेहता ने निजी लैब संचालकों को जांचो व सोनोग्राफी जो P NC DT एक्ट के तहत भी आती है के लिए लैब संचालकों द्वारा रेट लिस्ट डिस्प्ले करने व मरीजों को बिल व रसीद देने हेतु सीएमएचओ से उन्हें पाबंद करवाने की बात कही। गोदारा से मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से हुई वार्ता में प्रिंसिपल शैतान सिंह राठौड़ ने कहा की चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर आपरेशन करने पर कार्यवाही करने व उसके विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी होने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक सुमित गोदारा ने जिलाकलेक्टर नमित मेहता से मुलाकात कर कोरोना अव्यवस्थाओं में सुधार पर चर्चा की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गोदारा ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शैतान सिंह राठौड़ से मुलाकात कर संवेदनशीलता के साथ जनता को राहत देने की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!