April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव से पहले जिला प्रशासन अधिकारी के निर्देशानुसार सभी विभागों द्वारा स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहें है। गांव मोमासर में स्थित राजकीय महाविद्यालय में आज वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यार्थियों ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान की अपील की। भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से भी विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य अमित तंवर ने भी शत प्रतिशत मतदान की प्रेरणा दी व विद्यार्थियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई। तंवर ने विद्यार्थियों को अपने परिजनों व आस पड़ौस वालों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। कार्यक्रम में कॉलेज के स्टाफ ने प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी जिम्मेदारी निभाई। अनेक छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों को स्टाफ सदस्यों ने सराहा। इस दौरान बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता के बारे में रंगोली भी सजाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर के राजकीय महाविद्यालय में संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बताया लोकतंत्र में मतदान का महत्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिकाओं ने रंगोलिया भी सजाई, की मतदान की अपील।
error: Content is protected !!