श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2021। कस्बे में ऑक्सीजन सेवांए लगातार बढ़ रही है और नागरिक विकास परिषद, आपणो गांव सेवा समिति, भाजपा शहर मंडल के बाद फ्रेंडस क्लब भी ऑक्सीजन सेवा में आगे आया है। फ्रेंडस क्लब काे जयपुर प्रवासी दाैलत कैलाश डागा ने एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किया है और यह अब उपलब्धतानुसार जरूरतमंद राेगियाें काे उपयाेग हेतु निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। पन्नालाल पुगलिया की प्रेरणा से दिए गए इस कंस्ट्रेटर का लाेकार्पण मनोज डागा, हीरालाल पुगलिया, बिमल चोरड़िया, पार्षद पवन उपाध्याय, सत्यव्रत पुगलिया, पार्षद प्रतिनिधि श्याम पारीक, पवन सेठिया, विक्रम मालू, गौरीशंकर माली, इंद्रचंद उपाध्याय, प्रवीण पुगलिया, जगदीश उपाध्याय, योगेश सेवग,जगदीश उपाध्याय, राघवेन्द्र शास्त्री आदि ने किया व सभी ने दानदाता परिवार का आभार जताया।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]