May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित गांव गांव राष्ट्रीयता के रंग में रंगा नजर आ रहा है। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव बिंझासर, धर्मास और श्रीडूंगरगढ़ की गलियों में तिरंगा यात्राओं की धूम है और भारत माता के जयकारों से गलियां गूंज रही है।
बिंझासर में धूमधाम से निकाली तिरंगा रैली, किया हर घर तिरंगे का आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व राजस्थान कृषि स्टोर के संयुक्त तत्वाधान में गांव बिंझासर के युवाओं ने डीजे के साथ शुक्रवार को धूमधाम से रैली निकाली। गांव में अमृत महोत्सव का आगाज तिरंगा रैली से करते हुए सरपंच मुखराम नैण व‌ गांव के सक्रिय और जागरूक युवा भागीरथ भूकर ने हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। रैली में गांव के मौजिज ग्रामीणों ने, युवाओं ने, गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी, भवानी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने, अनेक बच्चों ने, स्कूलों के स्टॉफ ने भाग लिया। सरपंच नैण ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव से देश का हर नागरिक जुड़े व जिससे बच्चा बच्चा अपने देश से प्रेम करना सीखें। इस दौरान रैली में अन्ना पूरी, खिंयाराम भूकर, हंसराज गोदारा, मोहनराम नैण, युवा शक्ति डूंगरराम नैण, रामनिवास कड़वासरा, भंवरलाल कड़वासरा, प्रभुराम खाती, राजू शर्मा, श्रवण शर्मा, सांवरमल नैण, पवन नैण, कालूराम गोदारा, पूर्णाराम नाई, गजानंद शर्मा, मुन्नीराम कड़वासरा, सहित अनेक ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने रैली में व्यवस्थाएं संभाली व अपनी सेवाएं दी। सभी ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व राजस्थान कृषि स्टोर का आभार जताया।
धर्मास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मास में आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को तिरंगा रैली निकाली। प्रधानाचार्य संजय चौधरी ने अमृत महोत्सव को हर घर में धूमधाम से मनाने की प्ररेणा विद्यार्थियों को दी। रैली का संयोजन भंवरलाल बाना व शंकरनाथ सिद्ध ने किया। तिरंगा फहराते विद्यार्थियों ने गांव की गलियों से रैली निकाल कर खूब जयकारे लगाए। यहां शुक्रवार को ही स्कूल में सामूहक गान आयोजन में विद्यार्थियों ने पांच गीत व राष्ट्रगान के आयोजन में उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन विरेन्द्र कुमार व शारदा चौधरी ने किया। किशनलाल सांखला, लक्ष्मीनारायण भादू ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम प्रभारी सुप्रिया शर्मा ने सभी का आभार जताया व रामकृष्ण पन्नीवाल ने भी सहयोग दिया।
श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बड़े स्कूल से निकली तिरंगा यात्रा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर के सबसे बड़े स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान से शुक्रवार को विद्यार्थियों ने धूमधाम से तिरंगे लहराते हुए रैली निकाली। प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ की अगुवाई में रैली मुख्य बाजार, गांधी पार्क होते हुए रूपादेवी स्कूल के खेल मैदान तक पहुंची व सामूहिक गान कार्यक्रम में भाग लिया। गलियों में विद्यार्थियों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए हर घर तिरंगा का आह्वान नागरिकों से किया। इस दौरान स्कूल का पूरा स्टॉफ शामिल रहा व रैली व्यवस्था में सहयोग किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिंझासर में धूमधाम से निकली तिरंगा रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर में ताल मैदान के सरकारी स्कूल से निकली हर घर तिरंगा के आह्वान के साथ रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धर्मास में निकाली विद्यार्थियों ने रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में युवाओं व विद्यार्थियों, ग्रामीणों ने निकाली रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिंझासर के युवाओं के जोश को मिला श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व राजस्थान कृषि स्टोर का साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!